SSC Exam Questions Part 48: पिछले सालों की परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (14 दिसंबर 2021)

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Tue, 14 Dec 2021 03:10 PM IST

Source: Safalta

Q1. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?
(a) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश 
(b) संसद 
(c) विधि मंत्री 
(d) राष्ट्रपति 

उत्तर - राष्ट्रपति 



Q2. भारत के महान्यायवादी ो कहां पर सुनवाई करने का अधिकार है ?
(a) उच्चतम न्यायालय 
(b) कोई भी उच्च न्यायालय 
(c) कोई भी सेशन न्यायालय 
(d) भारत का कोई भी विधि न्यायालय 

उत्तर - भारत का कोई भी विधि नन्यायालय 



Q3. संसद में अपनी राय देने के लिए किस अधिकारी को आमंत्रित किया जा सकता है ?
(a) भारत का महान्यायवादी 
(b) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति 
(c) भारत का मुख्य चुआनो आयुक्त 
(d) भारत का नियंत्रक एयर महालेखा परीक्षक 

उत्तर - भारत का महान्यायवादी

Q4. कौन सा आयोग संविधानिक उपबंधों दवाई स्थापित नहीं है ?
(a) वित्त आयोग 
(b) योजना आयोग 
(c) संघ लोक सेवा आयोग 
(d) चुनाव आयोग 

उत्तर - योजना आयोग 



Q5. भारत का योजना आयोग है -
(a) एक संविधानिक निकाय 
(b) एक स्वतंत्र और स्वायत्त निकाय 
(c) एक संविधानिक निकाय 
(d) एक असविंधिक निकाय 

उत्तर - एक असविंधिक निकाय 


Q6. योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(a) 1950 
(b) 1951 
(c) 1952 
(d) 1949 

उत्तर - 1950 


Q7. निम्नलिखित में से कौन सा निकाय संविधानेतर और असांविधिक है ?
(a) वित्त आयोग 
(b) योजना आयोग 
(c) संघ लोक सेवा आयोग 
(d) चुनावी आयोग 

उत्तर - योजना आयोग 
 
 Ssc Exam Questions Part44 Ssc Exam Questions Part46
 Ssc Exam Questions Part47  Ssc Exam Questions Part43

Q8. निम्नलिखित में से क्या भारत में सिविल सेवाओं की एक विशिष्टता है ?
(a) तटस्थता एवं निष्पक्षता 
(b) अस्थायी राजनितिक कार्यकारी संबंध 
(c) पक्षपात 
(d) दिए गए विकल्पों में से सभी 

उत्तर - तटस्थता एवं निष्पक्षता


Q9. संघ लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया जा सकता है -
(a) राष्ट्रपति द्वारा 
(b) प्रधानमंत्री 
(c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा 
(d) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा 

उत्तर - राष्ट्रपति द्वारा 


Q10. अधिकारी वर्ग करता है -
(a) केवल प्रशासनिक कार्य 
(b) केवल न्यायिक कार्य 
(c) केवल विधायी 
(d) प्रशासनिक और अर्द्ध न्यायिक तथा अर्द्ध विधायी कार्य 

उत्तर - प्रशासनिक और अर्द्ध न्यायिक तथा अर्द्ध विधायी कार्य 


Q11. कोई नई अखिल-भारतीय सेवा किस प्रकार सूर्य की गई है ?
(a) संविधान में संशोधन 
(b) कार्यपालक आदेश द्वारा 
(c) संविधान की धारा 312 
(d) कानून द्वारा 

उत्तर - संविधान की धारा 312 


Q12. निम्नलिखित के कौन सी अखिल भारतीय सेवा नहीं है ?
(a) भारतीय प्रशासनिक सेवा 
(b) भारतीय पुलिस सेवा 
(c) भारतीय विदेश 
(d) भारतीय वन सेवा 

उत्तर - भारतीय विदेश सेवा 


Q13. भारत में आम चुआनो लक़ीस सिद्धांत पर आधारित है ?
(a) अनुपातिक प्रतिनिधित्व 
(b) प्रादेशिक प्रतिनिधित्व 
(c) कार्यत्मक प्रतिनिधित्व 
(d) सामान्य प्रतिनिधित्व 

उत्तर - प्रादेशिक प्रतिनिधित्व
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Q14. चुने आयोग किस अनुच्छेद में अंतर्गत स्थापित किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 355 
(b) अनुच्छेद 256 
(c) अनुच्छेद 324 
(d) अनुच्छेद 320 

उत्तर - अनुच्छेद 324 


Q15. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है ?
(a) अनुच्छेद 356  
(b) अनुच्छेद 360 
(c) अनुच्छेद 324 
(d) अनुच्छेद 352 

उत्तर - नुच्छेद 324 


Q16. लोक सेवा के सदस्यों के चुनाव निम्नलिखित में से किस विधि को प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व 
(b) वृतिगत प्रतिनिधित्व 
(c) अनुपातिक प्रतिनिधित्व 
(d) भू-भागीय प्रतिनिधित्व 

उत्तर - भू-भागीय प्रतिनिधित्व 


Q17. भारत की संसद द्वारा दल-बदल विरोधी कानून किस वर्ष में पारित किया गया था ?
(a) 1984 
(b) 1985 
(c) 1986 
(d) 1988 

उत्तर - 1985 


Q18. मताधिकार से क्या अभिप्राय है ?
(a) आइए कानून अधिनियमित करना जिनसे कष्ट पहुंचे 
(b) वोट देने का अधिकार 
(c) अमीरों को वोट देने का अधिकार 
(d) केवल गरीबों को वोट देने का अधिकार 

उत्तर - वोट देने का अधिकार 


Q19. भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मत देने की की न्यूतम आयु क्या है ?
(a) 18 वर्ष 
(b) 21 वर्ष 
(c) 16 वर्ष 
(d) 20 वर्ष 

उत्तर - 18 वर्ष 


Q20. 2004 में चुनी गई लोक सभा है -
(a) 12वीं लोक सभा 
(b) 13वीं लोक सभा 
(c) 14वीं लोक सभा 
(d) 11वीं लोक सभा 

उत्तर - 14वीं लोक सभा 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।