SSC GD Constable 2021: 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक होंगी परीक्षाएं, तैयारी है कमजोर तो सफलता की ई-बुक्स करेंगी आपकी मदद

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 11 Nov 2021 01:31 PM IST

Source: Times of India

कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल (जीडी) पदों पर 25,271 रिक्तियों की भर्ती के लिए 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) में होगी। 
 
SSC GD Constable 2021: एग्जाम पैटर्न
 
परीक्षा पूर्व ये जान लेना अति आवश्यक है कि परीक्षा का स्वरूप कैसे रहेगा।
उदाहरण के लिए, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित और अंग्रेजी / हिंदी के कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और कितने अंकों के वो प्रश्न होंगे। हमने एक सूची बनाई है, जिसमें इस संबंध में बताया गया है। आप उस पर एक नजर डाल सकते हैं:
 
विषय प्रश्नों की संख्या / अधिकतम अंक
पार्ट-ए: जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 25 / 25
पार्ट-बी: सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 25 / 25
पार्ट-सी: प्रारंभिक गणित 25 / 25
पार्ट-डी: अंग्रेजी / हिंदी 25 / 25
कुल 100 / 100
 
नोट:- परीक्षा में समयावधि 90 मिनट होगी।
 
SSC GD Constable 2021: विषय-वार महत्वपूर्ण प्रसंग
 
परीक्षा की तैयारी करते वक्त आप निम्नलिखित प्रसंगों का ध्यान में रखें। परीक्षा पूर्व इन प्रसंगों का अभ्यास करने से परीक्षा के दौरान आपको काफी मदद मिलेगी। कौन-कौन से वो प्रसंग है, जिनके अभ्यास से परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं, आइए उन पर एक नज़र डालते हैं:
 
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग: उपमा, समानताएं और भेद, वर्गीकरण, श्रेणी, बैठने की व्यवस्था, पहेली, कोडिंग और डिकोडिंग, रक्त संबंध, अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण, अंकगणित संख्या श्रृंखला और गैर-मौखिक श्रृंखला जैसे प्रसंगों का परीक्षा पूर्व अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। अगर आप जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय में अधिक सहायता चाहते हैं तो आप सफलता की फ्री ई-बुक्स की मदद ले सकते हैं। सफलता की जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग ई-बुक का लिंक है: CLICK HERE
 
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता: परीक्षा की तैयारी करते वक्त खेल, इतिहास, संस्कृति, आर्थिक परिदृश्य, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान, महत्वपूर्ण दिवस / तिथियां, पुरस्कार और सामयिकी के संदर्भ में भी ज्ञान होना अति आवश्यक है। यदि आप इस संबंध में जानकारी चाहते हैं तो आप सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता पर आधारित सफलता की फ्री ई-बुक्स की मदद ले सकते हैं। सफलता की सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता ई-बुक का लिंक है: CLICK HERE
 
 
प्रारंभिक गणित: संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव, भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ-हानि और छूट, समय और दूरी, समय और कार्य और क्षेत्रमिति की अगर आप तैयारी करना चाहते हैं तो सफलता की प्रारंभिक गणित ई-बुक के जरिए कर सकते हैं, जिसका लिंक है: CLICK HERE
 
 
हिंदी: उम्मीदवार, जो एसएससी जीडी की ये परीक्षा देने जा रहे हैं उन्हें ध्यान रखना है कि वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ, शब्दों का सही रूप, शब्दों के एकवचन एवम् बहुवचन, किसी वाक्य का अन्य लिंग में परिवर्तन, मुहावरे एवम् उनके अर्थ, अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप, विलोमार्थी शब्द, समानार्थी व पर्यायवाची शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ, संधि विच्छेद, रचना एवम् रचयिता और क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना जैसे प्रसंगों की तैयारी अनिवार्य है। उम्मीदवार चाहें तो, सफलता की हिंदी ई-बुक के जरिए भी इस खंड की तैयारी कर सकते हैं। सफलता की हिंदी ई-बुक का लिंक है:CLICK HERE
 
SSC GD EXAM IMPORTANT QUES SSC GD अपडेटेड पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम SSC GD इस बार आधे से भी पदों पर भर्ती 
SSC MTS Exam नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था SSC GD Exam difficult questions SSC GD कैसे होगा आंसर शीट का मूल्यांकन

 
अंग्रेजी: एसएसडी जीडी की तैयारी करते वक्त अग्रेजी विषय पर भी अच्छी पकड़ होना अति आवश्यक है। अंग्रेजी में पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही जवाब देकर आप बेहतर अंक अर्जित कर सकते हैं। Spot the Error, Fill in the Blanks, Synonyms / Homonyms, Antonyms, Spellings / Detecting Mis-spelt words, Idioms & Phrases, One Word Substitution, Improvement of Sentences, Parajumbles, Cloze Passage और Reading Comprehension के अंतर्गत ही अंग्रेजी विषय से सवाल किए जाते हैं। अगर आप अंग्रेजी विषय के इन प्रसंगों की तैयारी करना चाहते हैं तो सफलता की फ्री ई-बुक्स की सहायता ले सकते हैं।
 
SSC GD Constable 2021: परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
SSC GD Constable समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।