What is Linkedin Marketing, जानिये क्या होती है लिंक्डइन मार्केटिंग

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Thu, 01 Sep 2022 01:03 PM IST

Highlights

लिंक्डइन मार्केटिंग एक महत्वपूर्ण मार्केटिंग टूल है जिसकी मदद से आप अपना एक नेटवर्क बना सकते हैं और उस नेटवर्क से आगे और भी कई लिंक बना सकते हैं. आज के समय में सामाजिक नेटवर्किंग के लिए लिंक्डइन एक काफी महत्वपूर्ण और बड़ा प्लेटफार्म है. 

Source: safalta.com

हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे लिंक्डइन मार्केटिंग के बारे में. तो आइए जानते हैं कि लिंक्डइन मार्केटिंग क्या है ? लिंक्डइन मार्केटिंग एक महत्वपूर्ण मार्केटिंग टूल है जिसकी मदद से आप अपना एक नेटवर्क बना सकते हैं और उस नेटवर्क से आगे और भी कई लिंक बना सकते हैं. आज के समय में सामाजिक नेटवर्किंग के लिए लिंक्डइन एक काफी महत्वपूर्ण और बड़ा प्लेटफार्म है. 


लिंक्डइन मार्केटिंग एक बढ़िया बिजनस मंच

दरअसल लिंक्डइन मार्केटिंग का मतलब एक ऐसी प्रक्रिया से है जिसमें किसी व्यवसाय या फिर किसी व्यक्ति के प्रोफ़ाइल पर ध्यान आकर्षित करने के लिए लिंक्डइन का उपयोग किया जाता है. आप इस मार्केटिंग का इस्तेमाल बिजनस मंच पर अपनी कंपनी को स्थापित करने के लिए कर सकते हैं. 
लिंक्डइन से आप कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखते हुए उच्चतम फायदा प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप का उपयोग कर सकते हैं - अधिक से अधिक टार्गेटेड कस्टमर की खोज करें. अपनी सर्च को परिष्कृत करने के लिए आप चाहें तो फ़िल्टर सेट कर सकते हैं. 
 

Make a Career in Digital Marketing, डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में घर बैठे कमाएँ एक अच्छी इनकम

Social Media Marketing Tools, जानें सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स के बारे में

How is WhatsApp Marketing Done? व्हाट्सएप मार्केटिंग किस तरह की जाती है? जानिये यहाँ


कब हुई शुरुआत 

लिंक्डइन मार्केटिंग की शुरुआत 2003 में की गयी थी. लिंक्डइन मार्केटिंग एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जो बिजनस के लिए मुनासिब है. इसके यूजर्स की बात करें तो अभी के समय में दुनिया भर में 300+ मिलियन लोग हैं जो इसका उपयोग करते हैं. यह नेटवर्किंग साइट 20 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध है जहाँ लिंक्डइन अपने यूजर्स को प्रोफाइल बनाने, अपने समरूप शौक या रूचि रखने वाले लोगों से जुड़ने और अपने प्रोफाइल को कस्टमाईज़ करने की परमिशन देता है.
आज के समय में यह नेटवर्किंग साइट सोशल नेटवर्किंग के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म है. यहाँ आप जॉब्स के अवसरों को आसानी से खोज सकते हैं. इसके लिए अपनी प्रोफाइल को आसानी से खोजे जाने के लिए परिभाषित प्रकार या फैशन में अपने प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं.
यहाँ पर कोई यूजर किसी भी कंपनी को फॉलो कर सकता है और नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा यहाँ आप किसी भी जॉब्स को बुकमार्क करके रख सकते हैं. लिंक्डइन पर कोई भी, किसी भी पोस्ट पर न केवल कमेंट कर सकता है बल्कि वह दूसरों को भी लिंक्डइन पर आमंत्रित कर सकता है.


लिंक्डइन से बिजनस 

  • लिंक्डइन व्यावसायिक प्रोफ़ाइल बनाएँ.
  • लिंक्डइन के माध्यम से मार्किट में आने के लिए आपको सबसे पहले इस पर एक मजबूत बिज़नेस पेज बनाना चाहिए जो आपके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को एक आकर्षक प्रारूप में प्रदर्शित करता हो.
  • अपने व्यावसायिक वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाने के लिए मटेरियल शेयर करें. 
  • ब्रांड अवेयरनेस बढ़ाने के लिए आप नए बिजनस रिलेशन बनाएँ.
  • अपने पेज को फॉलो करने और उसके रिकमेन्डेशन के लिए आप कस्टमर्स और डीलर्स को आमंत्रित कर सकते हैं.
  • आपके बिज़नेस से संबंधित एक ग्रुप लॉन्च करें, यह महत्वपूर्ण ट्रैफ़िक को आकर्षित कर सकता है.
  • टार्गेटेड एडवरटीजिंग के माध्यम से अपने व्यूवर तक पहुँचें.

Social Media Marketing Tools, जानें सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स के बारे में

What is Email Marketing, ईमेल मार्केटिंग क्या होती है जानें यहाँ 

Know How to do YouTube Marketing, जानिए कैसे की जाती है यूट्यूब मार्केटिंग

How is WhatsApp Marketing Done? व्हाट्सएप मार्केटिंग किस तरह की जाती है? जानिये यहाँ

What is Video Marketing, क्या होती है विडियो मार्केटिंग जानें यहाँ

What is Affiliate Marketing : जानिए एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

लिंक्डइन मार्केटिंग क्या है ?

लिंक्डइन मार्केटिंग का मतलब एक ऐसी प्रक्रिया से है जिसमें किसी व्यवसाय या फिर किसी व्यक्ति के प्रोफ़ाइल पर ध्यान आकर्षित करने के लिए लिंक्डइन का उपयोग किया जाता है. आप इस मार्केटिंग का इस्तेमाल बिजनस मंच पर अपनी कंपनी को स्थापित करने के लिए कर सकते हैं. 

लिंक्डइन मार्केटिंग की शुरुआत कब हुई ?

लिंक्डइन मार्केटिंग की शुरुआत 2003 में की गयी थी. लिंक्डइन मार्केटिंग एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जो बिजनस के लिए मुनासिब है.

लिंक्डइन नेटवर्किंग साईट कितनी भाषाओँ में उपलब्ध है ?

लिंक्डइन नेटवर्किंग साइट 20 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध है जहाँ लिंक्डइन अपने यूजर्स को प्रोफाइल बनाने, अपने समरूप शौक या रूचि रखने वाले लोगों से जुड़ने और अपने प्रोफाइल को कस्टमाईज़ करने की परमिशन देता है.

लिंक्डइन से बिज़नेस कैसे कर सकते हैं ?

लिंक्डइन पर बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जैसे कि सबसे पहले एक लिंक्डइन व्यावसायिक प्रोफ़ाइल बनाएँ इसके बाद अपने व्यावसायिक वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाने के लिए मटेरियल शेयर करें. ब्रांड अवेयरनेस बढ़ाने के लिए नए बिजनस रिलेशन बनाएँ. अपने पेज को फॉलो करने के लिए कस्टमर्स और डीलर्स को आमंत्रित करें. आपके बिज़नेस से संबंधित एक ग्रुप लॉन्च करें, यह महत्वपूर्ण ट्रैफ़िक को आकर्षित कर सकता है. टार्गेटेड एडवरटीजिंग के माध्यम से अपने व्यूवर तक पहुँचें.