प्रस्तुत पाठ ‘ तताँरा -वामीरो कथा ‘ अंडमान निकोबार की प्रसिद्ध लोककथा है । इस द्वीप के दो टुकड़ों की कथा को तताँरा -वामीरो के प्रेम प्रसंग के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । इस द्वीप समूह में अनेक जनजातियों का निवास था । उनके अपने रीति – रिवाज़ , पर्व तथा रूढ़ -परंपराएँ थीं । वामीरो के गाँव की एक रूढ़िवादी परंपरा के अनुसार , दूसरे गाँव के साथ विवाह संबंध बनाने की अनुमति नहीं थी । इस परंपरा को तोड़ने के लिए किस तरह तताँरा -वामीरो ने अपने प्राण त्याग दिए । प्रस्तुत पाठ में उनके उसी आत्म बलिदान का वर्णन किया गया है । अंडमान द्वीपसमूह का अंतिम द्वीपसमूह लिटिल अंडमान है । इसी तरह निकोबार द्वीपसमूह के पहले द्वीप का नाम कार – निकोबार है । यह कहा जाता है कि पहले कभी ये दोनों एक हुआ करते थे और उसके विषय में यह कथा प्रचलित है ।
Source: safalta.com
Students can view and download the chapter from the link given below.
Also Check
Check out Frequently Asked Questions (FAQs) for Chapter 12: तताँरा – वामीरो कथा
वर और वधू एक ही गांव के हों
अंडमान निकोबार के हर घर में