प्रस्तुत गीत , युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘ हकीकत ‘ के लिए लिखा गया था । यह ऐसे ही सैनिकों के हृदय की आवाज़ बयान करता है , जिन्हें अपनी देशभक्ति पर गर्व है । इसी के साथ उन्हें अपने देशवासियों से कुछ अपेक्षाएँ भी हैं । जिनसे उन्हें अपेक्षाएँ हैं , वे देशवासी कोई और नहीं , हम और आप ही हैं । अत : हमें भी कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने देश एवं देशवासियों के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करें ।
Source: safalta.com
Students can view and download the chapter from the link given below.
Also Check
Check out Frequently Asked Questions (FAQs) for Chapter 8: कर चले हम फ़िदा
जब सैनिक की शादी हो जाती है
देश प्रेम का भाव उत्पन्न करना चाह रहा है